विराट के बाद अब धवन ने भी दिया बयान, बोले- हार की सबसे बड़ी वजह
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है
इसे भी पढ़ें :- जब -22 डिग्री टेम्परेचर में जमी पड़ी थी लड़की, फिर भी बच गई जान
कि चौथे वनडे में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के कैच टपकाना भारतीय टीम को काफी महंगा पड़ा और वह सीरीज अपने हिस्से में सुनिश्चित करने से चूक गया
और अब पहली बार इस जमीन पर सीरीज जीतने के लिए। उसे बाकीबचे दो मैचों में से कोई एक मैच जीतना जरूरी होगा।
इसे भी पढ़ें :- राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों के मसालों की महकेगी खुशबू
इस बार भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव सबसे महंगे रहे जबकि फील्डरों ने कई कैच टपकायए।
मैच के बाद धवन ने कहा 'हमारी हार का सबसे बड़ा कारण कैच टपकाना है
और फिर नो बॉल भी बड़ा कारण था जिससे विकेट हाथ से निकल गया। उसी पल से पूरा मैच बदल गया।'
उन्होंने कहा 'हम मैच में अच्छी स्थिति में थे, लेकिन कुछेक गलतियां बहुत भारी पड़ गयीं। इसके अलावा बारिश की भी अहम भूमिका रही।
इसे भी पढ़ें :- यहां भगवान राम के बगैर विराजती हैं देवी सीता, मन्नत पूरी होने पर नचाई जाती हैं बेड़नियां
हमारे स्पिनर भी इससे गेंद पर अपनी पकड़ नहीं बना सके जैसा उन्होंने पिछले तीन मैचों में किया है। गेंद गीली होने से भी असर पड़ा।'
बता दें कि धवन ने इस मैच में 109 रन की पारी खेली लेकिन भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका से इस मैच में पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी
और अब पांच मैचों की सीरीज में वह 3-1 पर आ गया है।
No comments:
Post a Comment